JEE Main 2021 : जारी हो चुकी हैं प्रोविजनल आंसर-की, आज शाम 5 बजे तक कर सकेंगे चैलेंज

By: Ankur Wed, 03 Mar 2021 11:38:01

JEE Main 2021 : जारी हो चुकी हैं प्रोविजनल आंसर-की, आज शाम 5 बजे तक कर सकेंगे चैलेंज

फरवरी में हुए जेईई मेन परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की, क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रेस्पोंस विभाग द्वारा सोमवार रात ही जारी कर दिए गए थे और आज शाम 5 बजे तक आंसर-की को चैलेंज किया जा सकता हैं। इसी के साथ आज शाम तक अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस प्रश्नपत्रों के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही मार्च सेशन के लिए आवेदन प्राेसेस भी शुरू कर दी गई। इस सेशन के लिए 6 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे।

जेईई मेन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या जन्म तिथि भरकर प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए गए क्वेश्चन पेपर से मिलाकर अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के सामने उनके पूरे 75 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आईडी के रूप में डिस्प्ले हाेंगे और सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के रूप में मिलेगा। संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शंस आईडी सें सही विकल्प चुनकर चैलेंज कर सकते हैं। प्रत्येक चैलेन्ज के लिए स्टूडेंट्स काे 200 रुपए का शुल्क देना होगा। प्रश्नपत्र और रिकॉर्डेड रेस्पोंस में स्टूडेंट्स द्वारा दिए प्रश्न के उत्तर तथा उत्तरों का स्टेटस भी जारी किया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कारवाई, 10 किलो गांजे के साथ पकड़े गए दो तस्कर

# जयपुर : अब पानी बिगाड़ेगा आपके घर का बजट, तीन साल बाद होगी बिल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी

# जयपुर : फास्टैग यूज करने वालों के लिए खुशखबरी, मशीन ने रीड नहीं किया तो टोल होगा फ्री

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com